हिंदी दिवस के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।
निबंध के बिसय थे:
1. विवेकानंद और उनके सिद्धांत।
2. स्वच्छ्ता और नए भारत का निर्माण।
3. भारत और अल्जीरिया के बीच बढ़ते सम्बन्ध।
इन् प्रतियोगिताएं के विजेता इस प्रकार रहे:
निबंध लेखन प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: श्रीमती नेहा अग्रवाल द्वितीय स्थान: श्री ललित कुमार कक्कड़ तृतीया स्थान: श्री सौरभ अग्रवाल
कविता प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: श्री रामबरन ओझा द्वितीय स्थान: श्रीमती स्वाति कुंवर बोरा तृतीया स्थान: श्री सौरभ अग्रवाल विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और प्रतियोगिओं को प्रमाण पत्र दिए गए ।
|